अब 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम भी टी.वी. चैनलों के जरिए होंगे प्रसारित

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 02:09 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): लॉकडाऊन में हुई बढ़ौतरी के चलते शिक्षा विभाग ने भी विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रति संजीदगी अपनाते हुए अब 11वीं व 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रमों को टी.वी. चैनलों के जरिए प्रसारित करने का निर्णय लिया है। 20 अप्रैल से पहले ही कई कक्षाओं के डी.डी. पंजाबी चैनल के जरिए पाठ्यक्रम प्रसारित हो रहे हैं। 

शिक्षा विभाग के डायरैक्टर द्वारा इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों व वैबसाइट के जरिए सभी स्कूल प्रमुखों को हिदायत जारी की गई है कि वे उक्त चैनल पर पढ़ाई करने वाले बच्चों से फीडबैक लेंं। 

Vaneet