पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे लंडा Gang के 12 सदस्य हथियारों सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 12:26 PM (IST)

कपूरथला: जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कपूरथला और आसपास के इलाकों में लोगों को धमकी देकर फिरौती की मांग करने वाले लखवीर सिंह उर्फ ​​लंडा ग्रुप के 12 मैंबरों को गिरफ्तार कर उनसे 2 पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 26 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। स्थानीय पुलिस लाइन में एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत फिरौती मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उन्होंने बताया कि एस.पी. (डी.) सरबजीत रॉय, डी.एस.पी (डी.) गुरमीत सिंह के नेतृत्व में सी.आई.ए. काऊंटर इंटैलिजैंस जालंधर टीम के साथ स्टाफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन के तहत लखवीर सिंह उर्फ ​​लंडा गैंग के सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह उर्फ ​​जस्सा निवासी गिल थाना नकोदर, मनिंदर सिंह निवासी गांव चिट्टी, गुरजीत सिंह उर्फ ​​ज्ञानी निवासी मोहल्ला कमालपुर नकोदर, युवराज कुमार उर्फ ​​कालू निवासी मोहल्ला धीरां, नकोदर, अंग्रेज सिंह उर्फ ​​गेजी निवासी घानका जिला संगरूर, मनप्रीत सिंह उर्फ ​​गोल्डी निवासी हरकृष्णपुरा, संगरूर, धरमिंदर सिंह उर्फ ​​अमली निवासी गांव टुटकलां, जालंधर, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा निवासी कोटला लहिल, लहिरागागा, बलविंदर सिंह। उर्फ बिल्ला निवासी जाबोवाल, सुल्तानपुर लोधी, सुखप्रीत सिंह उर्फ ​​सुखा निवासी ढंडोवाल, शाहकोट, हरजीत सिंह उर्फ ​​बारू का निवासी ढंडोवाल और विशाल उर्फ ​​बिली का निवासी ढंडोवाल के रूप में हुआ। वत्सला गुप्ता ने बताया कि लखवीर सिंह उर्फ लंडा निवासी ​​हरिके जो इस समय विदेश में रह रहा है, आप और अपने साथी के जरिए आम लोगों को धमकाकर फिरौती मांग करता था।

जसवीर सिंह जस्सा ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अन्य कई वारदातें की हैं, जिन पर दर्ज मामले भी ट्रेस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जसवीर सिंह उर्फ ​​जस्सा बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसने कई जिलों में अपने ठिकाने बना रखे हैं और वारदात के बाद वह जालंधर और संगरूर जिलों में छिप जाता था।उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी किस्म के व्यक्ति को संरक्षण देने वाले उसके साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सीनियर पुलिस कप्तान वत्सला गुप्ता ने बताया कि गिरोह के मुख्य सदस्य जसवीर सिंह उर्फ ​​जस्सा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के 8 ऐसे मामले दर्ज हैं, जिनमें वह फरार चल रहा था। ये सभी योजनाबद्ध तरीके से लोगों के घरों पर फायरिंग कर फिरौती की मांग करते थे।

Content Writer

Vatika