डॉक्टर ने 45 मिनट का टीका लगाया 2 मिनट में, 12 दिन के बच्चे की मौत, हंगामा

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 11:42 AM (IST)

लुधियाना(रिशि): थाना डिवीजन नं-7 के इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल में टीका लगवाने गए 12 दिनों के बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों और नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल परिजनों की तरफ से थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी गई है।

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि चौड़ा बाजार में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता है। 12 दिन पहले समराला चौक के पास स्थित एक नर्सिंग होम में बच्चे ने जन्म लिया था। जिसकी तबीयत ख्रराब होने पर दूसरे प्राइवेट अस्पताल में रैफर कर दिया जहां पर बच्चे को टीके लगने थे। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को 45 मिनट में टीका लगना था लेकिन शुकवार को डाक्टर ने 2 मिनट में टीका लगा दिया। जिस कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 

Vaneet