12 अस्पतालों की चैकिंग, इन 6 को Show cause notice

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 08:50 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जिला प्रशासन द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने आज यहां बताया कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा बायोमैडीकल वेस्ट को लेकर अब तक जिला के 12 अस्पतालों की चैकिंग की गई। इनमें से 6 अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सियन अशोक गर्ग व वातावरण इंजी. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण फैलाने वाले करीब 200 वाहनों की चैकिंग की गई तथा 109 वाहनों के चालान काटे गए। विभाग द्वारा इनसे 1.09 लाख जुर्माना भी वसूला गया है। 

प्लास्टिक के लिफाफों की रोकथाम के लिए चैकिंग के दौरान 20 किलो प्लास्टिक लिफाफे जब्त किए गए। दुकानदारों को वनस्पति थैलों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत चैकिंग अभियान इसी तरह जारी रहेगा तथा नियमों की उल्लंघना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।  
 

Punjab Kesari