जालंधरः एक ही परिवार के 5 सदस्यों सहित कोरोना के 12 नए केस मिले

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 03:59 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोविड-19 महामारी का आतंक जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थय विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह कोरोना के 12 नए मामले सामने आए है, जिनमें एक ही परिवार के 5 सदस्य न्यू हरबंस नगर के बताए जा रहे है। वहीं एक महिला पिछले दिनों दुबई से लौटी बताई जा रही है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 331 हो गई है जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है। 

शहर में घूम रहे हैं कोरोना के पॉजीटिव रोगी!
वहीं स्वास्थ्य विभाग इस कद्र बेखबर है कि शायद उसे पता ही नहीं कि इन दिनों शहर में करोना के कितने पॉजीटिव रोगी घूम रहे हैं जोकि अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरा बने हुए हैं। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कोरोना वायरस के जिन संदिग्ध रोगियों के सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट 4 दिन बाद भी विभाग को प्राप्त नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग को बुधवार शाम 5 बजे तक 1663 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार था जबकि विभाग ने बुधवार को भी लगभग 500 से अधिक रोगियों के सैंपल कोरोना की पुष्टि हेतु लिए हैं। अगर पिछले दिनों की रिपोर्ट देखी जाए तो 500 में से 10 से12 पॉजीटिव केस मिल रहे हैं। इस हिसाब से अगर 1600 में से 30 से 35 रोगी भी पॉजीटिव हो सकते हैं और वह बाजारों में घूम रहे जिनसे अन्य कई लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

Vatika