जालंधर में कोरोना के 16 नए Positive केस आए सामने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 05:08 PM (IST)

जालंधर (रत्ता):  जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बुधवार को जिले में कोरोना के 16 नए पॉजिटिव केस सामने आया है जबकि 206 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

स्वास्थ्य विभाग अनुसार यह सभी पॉजिटिव मरीज़ पतारा, हमीरा, मखदूमपूरा, एकता नगर, गोल्डन एवेन्यू, आबादपुरा आदि के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 740 तक पहुंच गई है। वहीं जिले में 22 मरीज़ कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ते हुए मौत के मुंह में जा चुके हैं। 

बुधवार को जालंधर में कोरोना के 16 नए रोगी मिले

इन 16 रोगियों में से
- 10 की रिपोर्ट फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव आई है
- दो की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से
- दो की रिपोर्ट सिविल अस्पताल स्थित ट्रूनेट मशीन से
- दो की रिपोर्ट लुधियाना से
- और इन 16 रोगियों में से दो दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं 

 

Vatika