निजी अस्पताल में 12 साल की लड़की की इलाज दौरान मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 02:05 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌): स्थानीय शहर के एक निजी अस्पताल पर लापरवाही के कथित आरोप लगने का मामला सामने आया है। अस्पताल में एक 12 साल की लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार और रिश्तेदारों की तरफ से लाश को अस्पताल के आगे रख धरना लगा दिया गया। उधर अस्पताल के डाक्टर की तरफ से अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया गया है। इस मौके थाना सीटी की पुलिस ने धरना लगाने वालों को शांत करवाते हुए धरना ख़त्म करवा दिया। 

जानकारी के अनुसार गांव कद गिल निवासी मनप्रीत कौर (12) पुत्री भुपिन्दर सिंह को कुछ दिन पहले गांव के सरकारी स्कूल में भंवरा लड़ गया था। गांव के एक झोलाछाप डाक्टर से इलाज करवाने के कारण उसकी सेहत बिगड़ गई थी, जिस को बाद में तरनतारन के जंडियाला रोड में स्थित निजी अस्पताल लाया गया। करीब दो दिन बाद लड़की की बीती देर रात मौत हो गई। लड़की के परिवार की तरफ से इलाज सही न करने के कथित आरोप लगाए जा रहे हैं। बाद में पीड़ित परिवार बिना कोई कानूनी कार्यवाही करवाए वापस लौट गए।

Content Writer

Tania pathak