Big News: डल्लेवाल की हिमायत में मरणव्रत पर बैठे 121 किसानों का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:33 PM (IST)

पटियाला  : किसानी मांगों और जगजीत सिंह डल्लेवाल की हिमायत में मरण व्रत पर बैठे 121 किसानों द्वारा मरण व्रत खत्म करने पर सहमति बन गई है। 121 किसानों ने अपना मरण व्रत समाप्त कर दिया है। यहां बताना जरूरी है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा शनिवार को केंद्र के साथ बैठक का न्योता मिलने के बाद मेडिकल सुविधाएं लेने के लिए हां कर दी गई थी और देर रात को ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि 26 नवम्बर से किसानी मांगों को लेकर मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत लगातार नाजुक होती जा रही थी। इस दौरान केंद्र सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को खानौरी बॉर्डर पर किसानों से बातचीत करने के लिए पहुंचा। जिसकी कुछ देर बाद ही किसान नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के सामने एक प्रस्ताव रखा गया है, जिसके बारे में वे कुछ समय बाद पूरी जानकारी देंगे। 

उल्लेखनीय है कि किसान नेता जगजीत सिंह, जो कि 54 दिनों से लगातार मरण व्रत पर बैठे हुए थे, उनकी बिगड़ती हुई सेहत को देखकर उनके अलावा 121 अन्य किसान भी मरण व्रत पर बैठ गए थे, जिसके बाद आज आखिरकार केंद्र सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार हो गई है और मुलाकात के बाद किसानों और केंद्र सरकार के बीच 14 फरवरी को बैठक का ऐलान किया गया है। किसान नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ यह मुलाकात 14 फरवरी को शाम 5 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News