पिछले 10 सालों से रेगुलर होने के लिए भटक रहे पंजाब के 125 अध्यापक, सौंपा मांग पत्र
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 10:33 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): पंजाब सरकार द्वारा वर्ष 2011 में लिए गए पहले अध्यापक योग्यता टैस्ट (टीईटी) पास करने वाले पंजाब के 125 अध्यापक पिछले 10 वर्षों से रेगुलर होने के लिए भटक रहे हैं, परन्तु अभी तक किसी भी सरकार ने इनकी सार नहीं ली। इस संबन्ध में आज संबंधित अध्यापकों के एक शिष्टमंडल ने अपनी सेवाओं को रेगुलर करवाने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नाम मांग पत्र देने हेतु हलका जगराओं से ‘आप’ की विधायिका सर्बजीत कौर माणूके के साथ एक विशेष मुलाक़ात की। माणूके ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मसले के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री और वित्त मंत्री से बात करेंगी।
ओ.डी.एल. पीडि़त अध्यापकों के शिष्टमंडल के नेता अवतार सिंह ने बताया कि 2011 से 2014 तक अध्यापकों की भर्ती, जोकि तीन वर्ष के लिए ठेके पर की गई थी। तीन वर्ष पूरे होने उपरांत भर्ती के लिए जारी इश्तिहार और नियुक्ति की शर्तों पूरी करते होने के बावज़ूद भी 125 के कऱीब ओपन डिस्टेंस लर्निंग अध्यापकों को पक्षपाती रवैया अपनाते समय की सरकारों ने यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र से बाहर की डिग्री के हवाले से रेगुलर नहीं किया गया, जबकि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन द्वारा इसके सम्बन्ध में पत्र दिनांक 27 जून 2013 को जारी किया गया है, जबकि भर्ती के इश्तिहार और नियुक्ति पत्र 2012 तक जारी हो चुके थे। इस मौके अवतार सिंह, सुखदीप कौर, दीपिका, मनदीप कौर, रमनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, प्रीत महिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।