नशा प्रभावित 9 गांवों में चला सर्च अभियान; 13 गिरफ्तार, नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 08:23 AM (IST)

मानसा(जस्सल): जिला मानसा में नशों की मुकम्मल रोकथाम के लिए 750 पुलिस मुलाजिमों की टीमें बनाकर पब्लिक को साथ लेकरसर्च अभियान चलाया गया, जिसके तहत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद कर 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस मुखी डा. नरिन्दर भार्गव ने बताया कि  एस.पी. रैंक और डी.एस.पी. रैंक समेत मुख्य अधिकारी थाना इंचार्ज पुलिस चौकियों की तरफ से जिले के 9 नशा प्रभावित गांवों /शहरों में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया।

भार्गव ने बताया कि पप्पू सिंह निवासी आहलूपुर से 1 किलो भुक्की, गुरमेल सिंह निवासी साहनेवाली से 20 लीटर लाहन, 1 लीटर शराब बरामद कर उसके खिलाफमुकद्दमा दर्ज किया है।उन्होंने बताया कि थाना जौडकियां में सर्च दौरान अमरीक सिंह उर्फ नीटू, अमृत सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ बड़ा वासियान रायपुर से खाली सिरिंजें, लाइटर और फॉयल पेपर  मिले हैं। इसी तरह  सुखपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर 4 बुढलाडा से 15 किलो भुक्की चूरा-पोस्त, संदीप सिंह उर्फ लंडू निवासी वार्ड नं.-4 बुढलाडा से 46 बोतलें शराब ठेका मार्का हरियाणा बरामद होने पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

निर्मल सिंह निवासी भावा से 11 किलो पोस्त  डोडे, गुरनाम सिंह, सतनाम सिंह वासियान बादलगढ़ (हरियाणा) को मोटरसाइकिल समेत काबू कर 120 बोतलें शराब बरामद कर थाना बरेटा में मुकद्दमा दर्ज किया है।  सेवक सिंह निवासी आलमपुर (संगरूर) को मोटरसाइकिल समेत काबू कर 96 बोतलें, सोमा कौर पत्नी चरनजीत सिंह निवासी खीवा खुर्द से 130 नशीली गोलियां, सत्तपाल सिंह निवासी भीखी से 1 किलो भुक्की, रुपिन्दर सिंह निवासी वार्ड नंबर-2 भीखी से 31 बोतलें शराब, परमिन्दर सिंह उर्फ निन्दर निवासी रला को नशा करते काबू करउसके विरुद्ध केस दर्ज किया है।  इसी मुहिम के तहत नशों विरुद्ध 3 और मुकद्दमे दर्ज करके 1 व्यक्ति को गिरफ्तार करके 5 ग्राम स्मैक और 120 बोतलें शराब ठेका हरियाणा की बरामदगी की गई है।

Vatika