सेहत विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 03:10 PM (IST)

बटाला/धारीवाल(बेरी,खोसला): सेहत विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी मारने वाले बहन-भाई के विरुद्ध धारीवाल पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सिमरजीत कौर पत्नी गुरभेज सिंह निवासी गांव घुम्मन कलां ने बताया कि रंजना जंडरी व उसका भाई राजेश भंडारी पुत्र अशोक भंडारी निवासी धारीवाल ने उसकी बेटी अमनबीर कौर जो कि बी.डी.एस पास है, को हैल्थ विभाग में नौकरी दिलाने हेतु उनसे 13 लाख रुपए लिए थे जो बाद में उक्त बहन-भाई ने न तो उसकी बेटी को नौकरी दिलाई व न ही पैसे वापिस किए तथा ऐसा करके उक्त ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है।

उक्त मामले की उच्चाधिकारियों द्वारा जांच किए जाने के बाद थाना धारीवाल के एस.एच.ओ अमनदीप सिंह ने सिमरजीत कौर के बयानों पर रंजना भंडारी व राजेश भंडारी के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के आरोप तले थाने में केस दर्ज कर दिया है।

Vaneet