पंजाब के चुनावी रण में 278 उम्मीदवार, अमृतसर में सबसे अधिक, होशियारपुर में कम

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 05:57 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की तेरह लोकसभा सीटों पर नामांकन वापसी के अंतिम दिन कल बारह उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 278 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। यह जानकारी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करूणा राजू ने आज यहां दी। 

उन्होंने बताया कि सभी 13 सीटों पर 385 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे तथा जांच के दौरान 297 नामांकन वैध पाए गए थे। अब गुरदासपुर में 15, अमृतसर में 30, खडूर साहिब 19, जालंधर 19, होशियारपुर 8, आनंदपुर साहिब 26, लुधियाना 22, उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। उन्होंने बताया कि फतेहगढ़ साहिब सीट पर 20 उम्मीदवार, फरीदकोट, फिरोजपुर सीट पर 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। 

बठिंडा 27, संगरूर 25 और पटियाला में 25 उम्मीदवार हैं। इस प्रकार कुल 278 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल दो करोड़ सात लाख, 81 हजार, 211 मतदाता हैं जिनमें एक करोड़, 9 लाख 50 हजार 735 पुरूष तथा 98 लाख 29 हजार 916 महिला मतदाता और 560 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान 19 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य में 23 हजार 213 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से संवेदनशील 719 तथा अति संवेदनशील 509 के रूप में की गई है। इसके अलावा 12002 मतदान बूथों की वेब कास्टिंग होगी। मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

Vaneet