तरनतारन में आज फिर जहरीली शराब पीने से 31 और लोगों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 06:30 PM (IST)

तरनतारन(राजू): तरनतारन में आज फिर जहरीली शराब पीने से 31 और लोगों की मौत हो गई। इस सम्बन्धित सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक तरनतारन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है। 

बता दें कि बीते दो दिन पहले भी तरनतारन में जहरीली शराब पीने से पिता, पुत्र सहित कुल 23 व्यक्तियों की जान चली गई थी। इस सबंधी जानकारी देते हुए थाना सदर तरनतारन के जांच अधिकारी ए.एस.आई. विपन कुमार ने बताया कि इस सम्बन्धित कश्मीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह और अंग्रेज सिंह पुत्र धन्ना सिंह निवासी पंडोरी गोला खिलाफ मामला दर्ज कर आगे वाली जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News