108 साल पुराने कैलेंडरों की तारीख से दिन बता देता है 13 वर्षीय रोहन, गूगल से कम नहीं है याद्दाश्त

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 03:52 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्दर): कोटकपूरा के नजदीकी गांव कोटसुखिया में एक 7वीं कक्षा का छात्र गुगल से कम नहीं है। इसका कारण है कि उसे 50 देशों और भारत के सभी राज्यों की राजधानियों के नाम याद हैं। वह 108 साल पुराने कैलेंडर की तारीखों से दिन बता देता है।

जानकारी के अनुसार रोहन अरोड़ा (13) पुत्र प्रदीप कुमार अरोड़ा निवासी पुराने डाकखाने वाली गली कोटकपूरा का रहने वाला है। स्थानीय गुरुद्वारा बाजार के दुकानदारों ने बताया कि रोहन को साल 2006 से 2026 के बीच की कोई भी तारीख बताते ही उस दिन क्या दिन था या होगा, के बारे में तुरंत जवाब दे देता है। 

रोहन ने बताया कि उसने गुगल पर सर्च कर साल 1912, 1915 और 1997 के कैलेंडरों की सिलसिलेवार तारीखों से मिलते दिनों के बारे में पढ़ा और उसे याद हो गए। अब वह 1912 अर्थात 108 साल पुराने कैलेंडर की तारीखें बता कर दिन पूछने वालों को सही जवाब देने में समर्थ है। उसके पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि रोहन को सिख इतिहास के बारे में भी बहुत जानकारी है। उसने स्कूल में भी अनेकों इनाम जीतने के साथ-साथ जैकारा मूवमैंट द्वारा शुरू किए सवाल-जवाब वाले लाइव क्विज प्रोग्रामों में भी अनेकों इनाम जीत चुका है। 

Edited By

Sunita sarangal