पंजाब में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किए। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आईएएस अधिकारियों में सीमा जैन को प्रधान सचिव, प्रशासनिक सुधार और सार्वजनिक शिकायत निवारण, अतिरिक्त प्रभार प्रधान सचिव, उच्च शिक्षा एवं भाषा, दिपिंदर सिंह को सचिव, चुनाव और अतिरिक्त प्रभार आयुक्त-पटियाला मंडल तथा आयुक्त-गुरुद्वारा चुनाव का अतिरिक्त प्रभार, राहुल तिवारी को सचिव, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण विभाग तथा मिशन निदेशक-पंजाब कौशल विभाग मिशन का अतिरिक्त प्रभार, विजय नामदेेयोराओ जादे को सचिव, पंजाब राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा सचिव, व्यय (वित्त विभाग) का अतिरिक्त प्रभार, रवीन्द्र कुमार कौशिक को सचिव, बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत, आयुक्त-फरीदकोट मंडल बनाया गया है। 

इसी तरह रजत अग्रवाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमैंट प्रोमोशन, प्रबंध निदेशक, पंजाब इन्फोटैक तथा निदेशक सूचना एवं तकनीक और प्रबंध निदेशक पंजाब बुनियादी ढांचा विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, कविता सिंह को मुख्य प्रशासक, गमाडा-मोहाली, निदेशक शहरी योजनाबंदी विभाग, बसंत गर्ग को निदेशक रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण विभाग तथा घर-घर रोजगार मिशन का अतिरिक्त प्रभार, सी. सिबिन को निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य तथा विशेष सचिव उद्योग एवं वाणिज्य का अतिरिक्त प्रभार, गुरप्रीत कौर सपरा को निदेशक, सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष सचिव सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार, मनजीत सिंह बराड़ का पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। 

भूपिन्दर सिंह को कार्यकारी निदेशक-बैकफिनको तथा विशेष सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग और सदस्य सचिव पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग, सदस्य सचिव, पंजाब राज्य पिछड़ी श्रेणी का अतिरिक्त प्रभार, रूपांजलि कार्थिक को विशेष सचिव, राजस्व एवं पुनर्वास विभाग, निदेशक भूमि रिकार्ड सेटलमेंट, कंसोलीडेशन और भूमि अधिग्रहण, गिरीश दयाल को मोहाली का उपायुक्त और निदेशक नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

Vaneet