बठिंडा जेल से 14 मोबाइल व नशा बरामद, 12 हवालातियों और कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 07:39 PM (IST)

बठिंडा(सुखविन्द्र): बठिंडा की हाई सिक्योरिटी जेल में सी.आर.पी.एफ. व जेल प्रशासन द्वारा की गई तलाशी मुहिम दौरान 14 मोबाइल फोन व 16 पुडिय़ां जर्दा बरामद की गई हैं। जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना कैंट ने 12 हवालातियों व कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी अनुसार गत रात जेल सुपरिंटैंडैंट मनजीत सिंह की अगुवाई में सी.आर.पी.एफ. द्वारा जेल बैरकों की तलाशी की गई। इस दौरान अचानक हुई तलाशी अभियान दौरान जेल अधिकारियों ने विभिन्न कैदियों व हवालातियों से 14 मोबाइल फोन बरामद किए, जो आरोपियों ने अपनी बैरकों में छिपाकर रखे हुए थे। इसके अलावा 16 पुडिय़ां जर्दे की बरामद की गईं। पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर हवालाती सतकार सिंह, गुरविन्द्र सिंह, प्रवीन सिंह, मनप्रीत सिंह, परमिंद्र सिंह, लखवंत सिंह, निर्भय सिंह, गोपाल सिंह, रोहित विक्टर, कृपाल सिंह, कैदी गुरदीप सिंह, मीनू शर्मा वासी दियोन से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा जर्दे की पुडिय़ां रखने वाले आरोपियों का पता नहीं चल सका।

सी.आर.पी.एफ. की तैनाती भी नहीं रोक सकी मोबाइल
प्रांत सरकार द्वारा बठिंडा की हाई सिक्योरिटी केंद्रीय जेल में मोबाइल व नशे की सप्लाई को रोकने के लिए सी.आर.पी.एफ. की तैनाती की गई परन्तु सी.आर.पी.एफ. भी कैदियों तक पहुंच रहे नशे व मोबाइल फोन को नहीं रोक सकी। फोर्स की तैनाती होने के बावजूद लगभग रोजाना केंद्रीय जेल में मोबाइल मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले एक पुलिस अधिकारी भी गैंगस्टर को मोबाइल देते पकड़ा जा चुका है।

‘‘जेल प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया था, जिसमें मोबाइल फोन व कुछ नशें के पैकेट बरामद किए गए हैं। जेल में मोबाइल, नशा पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’-मनजीत सिंह जेल सुपरिंटैंडैंट

Vaneet