दुबई में फंसे 14 और पंजाबी वतन वापस लौटे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 10:23 AM (IST)

राजासांसी(निरवैल) : कंपनी द्वारा धोखा देने पर दुबई में दर-दर की ठोकरें खा रहे 29 भारतीय नौजवानों में से आज 14 युवक दुबई के कारोबारी और सरबत का भला ट्रस्ट के प्रमुख डा. एस.पी. सिंह ओबराय के प्रयासों से दुबई से अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इन युवकों को लेने पहुंचे डा. ओबराय ने बताया कि इन युवकों को दुबई की एक कंपनी ने सिक्योरिटी के काम के लिए वहां बुलाया था पर कुछ माह बाद ही पाकिस्तानी मालिक कंपनी बंद करके भाग गया और छह माह का वेतन भी नहीं दिया।

इसके बाद परेशान इन नौजवानों ने उनसे संपर्क कर आपबीती सुनाई तो उन्होंने अपने खर्च पर उनके जरूरी कागजात, एयर टिकटें, जुर्माने, ओवरस्टे का खर्च देकर भारत आने का इंतजाम किया। 29 नौजवानों में से 10 के कागजात पूरे थे तो उनको पहले ही भेज दिया था, जबकि आज 14 अन्य युवक भारत पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि बाकी बचे 5 नौजवानों को भी जल्द कागजात पूरे कर वापस लाया जाएगा। पंजाब के 18 नौजवानों में से 7 होशियारपुर के हैं। डा. ओबराय ने बताया कि बाकी बचे युवकों के दुबई में रहने व खाने प्रबंध भी पहले की तरह जारी रहेगा। 

कंपनी की अच्छी तरह जांच करके ही जाएं
डा. ओबराय ने नौजवानों को नसीहत देते हुए कहा कि वे एजैंटों द्वारा बताई गई कंपनी की अच्छी तरह जांच करने के बाद ही अरब देशों में जाएं। उन्होंने कहा कि मस्कट में फंसी लड़कियों को बचाने के लिए वह हर कीमत देने के लिए तैयार हैं, परन्तु भारत सरकार का विदेश मंत्रालय भी उनकी बनती मदद के लिए आगे आए। इस अवसर पर राजन सिद्धू, ट्रस्ट के सलाहकार सुखदीप सिद्धू, जिला प्रधान सुखजिन्द्र सिंह, महासचिव मनप्रीत संधू, उप प्रधान शशिपाल सिंह लाडी, खजांची नवजीत सिंह घई, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों के अलावा दुबई से लौटे युवकों के परिजन मौजूद थे।  

दुबई से लौटे युवक

  •  वरुण (होशियारपुर)  
  •  अमनदीप सिंह चब्बेवाल (होशियारपुर)  
  •  अमनदीप चब्बेवाल (होशियारपुर)  
  •  मनप्रीत सिंह गढ़शंकर (होशियारपुर)  
  •  विशाल शर्मा गढ़शंकर (होशियारपुर)
  •  मनदीप सिंह गढ़शंकर (होशियारपुर)
  •  प्रवीण कुमार गढ़शंकर (होशियारपुर)
  •  बलविन्द्र कुमार (कपूरथला)
  •  नितिश चन्दला (पटियाला)
  •   राज किशोर भार्गव (फगवाड़ा)
  •   भवनप्रीत सिंह (खरड़)
  •   दीपक कुमार पानीपत (हरियाणा)
  •   विकरण जोशी ऊना (हिमाचल प्रदेश)
  •   गोपाल ऊना (हिमाचल प्रदेश)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News