लॉकडाउन के कारण गुजरात में फंसे 14 लोगों ने पंजाब सरकार से की अपील

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 02:14 PM (IST)

गुरू का बाग़ (भट्टी): पिछले एक महीने से अधिक समय से गुजरात में अमृतसर और लुधियाना के पंजाबी फंसे हुए है। ये सभी वहां स्टोर में मज़दूरी करने के लिए मार्च महीने की 1 तारीख़ को गए थे परन्तु काम पूरा होने से पहले ही लॉकडाउन हो गया था जिस वजह से पंजाब नहीं पहुंच पाए। इस बारे में यूनाइटिड क्रिशचन दलित फ्रंट पंजाब के प्रधान श्री वलैत ईसा मसीह बंटी के साथ फ़ोन और बातचीत करके अपनी बात बताने के बाद अपील की गयी है कि उन्हें जल्द से जल्द पंजाब लाया जाए। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते बंटी ने कहा कि जिस तरह सभी सूबों की सरकारें अपने -अपने लोगों को ले कर आ रही हैं उसी तरह ही पंजाब सरकार का भी फ़र्ज़ बनता है कि वह गुजरात में फंसे इन पंजाबियों को भी पंजाब में लाने का प्रबंध करे। ये सब लोग गौतम नगर में फंसे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News