सिलैंडर फटने से उड़ी दुकान की छत्त, 14 वर्षीय बच्चा घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 10:38 AM (IST)

अमृतसर (संजीव): कोट खालसा के गुरु नानक पुरा क्षेत्र में गैस सिलैंडर फटने से हुए एक जोरदार धमाके के साथ दुकान की छत्त उड़ गई, जिस दौरान वहां खड़ा 14 वर्षीय बच्चा घायल हो गया, जिसकी पहचान सुखप्रीत के नाम से हुई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी कोट खालसा के इंचार्ज एस.आई. राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

दुकान के मालिक ने बताया कि वह गुरु नानक पुरा रोड पर अंग्रेज वैल्डिंग व साइकिल रिपेयर की दुकान करता है। उसका बेटा सुखप्रीत दुकान पर खड़ा था और वह किसी काम के सिलसिले में पुतलीघर चला गया और उसके पीछे सिलैंडर का ऊपरी भाग फट कर दुकान की छत्त से टकराया और जोरदार धमाका हो गया। जिस दौरान उसके बेटे के हाथ की हड्डी टूट गई। दुकानदार गुबारों में हवा भी भरता है जबकि कोई हादसा न हो इसके लिए कई बार क्षेत्रवासी ऐतराज भी जिता चुके है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

Tania pathak