14 वर्षीय टीबी मरीज भी निकली कोरोना संक्रमित, क्षेत्र के सारे रास्ते किए सील

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 06:14 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): 14 साल की टी. बी. की मरीज़ लड़की के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डिविज़न नं. 8 की पुलिस को उसके घर को जाने वाले रास्ते को सील कर दिया गया और वहां फोर्स तैनात कर दी। जानकारी देते इंस्पेक्टर जर्नैल सिंह ने बताया कि लड़की जिस घर में रहती थी, वहां माता -पिता और भाई के अलावा 9 किरायेदार भी रहते थे। फ़िलहाल सभी को घर में क्वारंटाइन किया गया है और सेहत विभाग की तरफ से 13 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। पुलिस की तरफ से गली नं. 13 को सील कर दिया गया है, जिस कारण बाहर से कोई अंदर नहीं जा सकता परन्तु गली में रहने वाले लगभग 100 लोग केवल जरूरी काम होने पर बाहर आ सकते हैं। लड़की को सांस की समस्या ज़्यादा होने पर माता -पिता अस्पताल ले गए थे। चेकअप के बाद  2 दिन पहले कोरोना के लक्षण मिलने पर सैंपल लिए गए थे।

कबाड़ का काम करन वाला भी कोरोना संक्रमित
न्यू कुन्दनपुरी की गली नं. 9 में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। 20 वर्षीय नौजवान कबाड़ का काम करता है। कई दिनों से बुखार होने के कारण जब चैकअप करवाने अस्पताल गया तो उसके सैंपल लिए गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे तुरंत दाखिल कर लिया गया। वहां घर में उस की मां, भाई, बहन समेत 12 लोगों को क्वारंटाइन कर कर सैंपल लिए गए हैं। उस गली को भी पुलिस ने सील कर दिया है।

Edited By

Tania pathak