PSEB की 8वीं और 12वीं की डेटशीट में 15 दिन छुट्टी, जानें क्या है वजह

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 09:26 AM (IST)

लुधियाना: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जा रही 8वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को थोड़ा विश्राम दिया गया है। आगामी 15 दिनों अर्थात 20 मार्च तक कोई भी बोर्ड परीक्षा नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इतनी छुट्टियां पहली बार की गई हैं। इस संबंध में अध्यापकों और विद्यार्थियों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। वहीं बोर्ड द्वारा इन छुट्टियों के लिए नॉन बोर्ड क्लासेस की परीक्षाओं का हवाला दिया जा रहा है। हालांकि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च को शुरू होनी है। बोर्ड द्वारा एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि 20 मार्च से बाकी बचे विषयों की परीक्षा डेटशीट के अनुसार ली जाएगी, इसलिए सभी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ जुड़े रहे और अच्छे अंक लेने के लिए छुट्टियों का सदुपयोग करें। बोर्ड ने सूचित किया है कि 6 मार्च दिन सोमवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की कोई लिखित परीक्षा नहीं है। इसलिए प्रश्नपत्र हर पक्ष से सुरक्षित रखना प्रिंसिपल और कम केंद्र कंट्रोलर का मुख्य कर्तव्य है। परीक्षाओं की रिवाइज्ड डेट शीट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

15 दिनों की क्यों है छुट्टियां

एक तरफ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं वहीं आज 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। इस दौरान 20 मार्च तक बोर्ड द्वारा 8वीं और 12वीं कक्षा की किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अगली परीक्षा 20 मार्च को होगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सभी स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं ली जानी है जो कि 7 मार्च से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेगी। ऐसे में अगर बोर्ड परीक्षाओं में सरकारी स्कूलों का सारा स्टाफ ही ड्यूटी दे रहा है तो नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन करने के दौरान स्टाफ की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता था इसलिए ऐसा किया गया है।

क्या कहते हैं विद्यार्थी

वहीं विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का कहना है कि इतनी ज्यादा छुट्टियां विद्यार्थियों के लिए ठीक नहीं है। इतनी छुट्टियां होने के कारण पढ़ाई के लिए बनी उनकी लय टूट सकती है, इसलिए बोर्ड को इतनी छुट्टियां नहीं करनी चाहिए थी। नॉन बोर्ड क्लासेस के पेपर बोर्ड परीक्षाओं से कुछ दिन पहले ले लिए जाने चाहिएं ताकि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ऐसा कुछ ना करना पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal