वर्क परमिट पर इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 15 लाख ठगे

punjabkesari.in Saturday, Jul 28, 2018 - 07:31 PM (IST)

मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गांव चक्क कन्नियां खुर्द निवासी बलदेव सिंह के लड़के को टै्रवल एजैंट की ओर से वर्क परमिट के आधार पर इंग्लैंड भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद पति-पत्नी समेत तीन विरुद्ध मामला दर्ज करके कथित आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में बलदेव सिंह ने कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करते हैं। उनकी 2017 में किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति के माध्यम से टै्रवल एजैंट साधु सिंह निवासी गांव जहांगीर (नकोदर) के साथ अपने लड़के रंजीत सिंह को विदेश भेजने संबंधी बातचीत हुई, तो उन्होंने कहा कि वह आपके बेटे को वर्क परमिट के आधार पर इंग्लैंड भेज देंगे। जिस पर 17 लाख रुपए का खर्चा आएगा, लेकिन हमारी 15 लाख रुपए में बात तय हो गई। जिस पर हमने उनको अपने बेटे का पासपोर्ट तथा अन्य दस्तावेज के अलावा पहले 1 लाख रुपए नकद तथा एम्बैसी फीस उनके 
मांगने पर दे दिए। 

इस उपरांत उन्होंने हमसे धीरे-धीरे करके बाकी पैसे लेते रहे तथा हमें उन्होंने सूचित किया कि आपके बेटे का वीजा लग गया है, वह हमें दिल्ली एम्बैंसी में भी ले गए तथा हमें पासपोर्ट पर लगा वीजा भी दिखाया तथा हमें व्हाट्सअप के माध्यम से टिकट भी भेज दी तथा कहा कि आपके बेटे की फ्लाइट 7 मार्च 2018 को इंग्लैंड की है, जिस पर हम एयरपोर्ट पर पहुंच गए। जहां हमें साधु सिंह, उसकी पत्नी सतविन्द्र कौर तथा इनके साथ काम करने वाला विक्रमजीत सिंह निवासी श्री अमृतसर साहिब भी मिल गए। 

हमसे वह बाकी के 3 लाख 80 हजार रुपए ले गए। इस तरह हमसे कुल 15 लाख रुपए उन्होंने लिए। वह हमें यह कहकर गए कि आपको पासपोर्ट तथा टिकट लाकर दे रहे हैं। हम उनकी एयरपोर्ट पर प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन वह वापस नहीं आए तथा हम वापस घर आ गए। इस उपरांत उनके साथ हमने बात की, तो हमें भरोसा दिया कि जल्द ही आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन हमें पैसे वापस नहीं किए तथा हमारे साथ 15 लाख रुपए की ठगी मारी। जिला पुलिस मोगा ने इसकी जांच डी.एस.पी. को करने का आदेश दिया। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने उपरांत साधु सिंह पुत्र चरन सिंह तथा उसकी पत्नी सतविन्द्र कौर निवासी जहांगीर नकोदर (जालंधर देहाती) तथा विक्रमजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मजीठा रोड श्री अमृतसर साहिब के खिलाफ कथित मिलीभगत करके धोखाधड़ी के आरोपों के तहत थाना धर्मकोट में मामला दर्ज कर लिया गया है। 
 

Des raj