सीमा पर 15 करोड़ की हैरोइन बरामद

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 09:31 AM (IST)

कलानौर/गुरदासपुर/बटाला : भारत-पाकिस्तान सीमा पर कमालपुर जट्टा पोस्ट के समीप बी.एस.एफ. व काऊंटर इंटैलीजैंस के संयुक्त सर्च ऑप्रेशन दौरान 3 पैकेट हैरोइन बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपए है। 

 

 काऊंटर इंटैलीजैंस के ए.आई.जी. अमरजीत सिंह व बी.एस.एफ. के कमांडैंट एडम तजिन्द्र ने बताया कि काऊंटर इंटैलीजैंस को पक्की सूचना मिली थी कि इस सीमावर्ती क्षेत्र से हैरोइन की खेप भारत की तरफ भेजी जाएगी। उसी सूचना के तहत बी.एस.एफ. व काऊंटर इंटैलीजैंस ने संयुक्त सर्च ऑप्रेशन चलाया और सर्च ऑप्रेशन में उन्हें एक ताजी खुदाई वाली जगह दिखी। उस जगह की सर्च करने पर उन्हें एक पुरानी बैटरी के खोल से 3 पैकेट हैरोइन बरामद हुई। 

 

काऊंटर इंटैलीजैंस अनुसार इस तस्करी संबंधी उनके पास पक्की सूचना थी और इस संबंधी जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। इस अवसर पर बी.एस.एफ. के 12 बटालियन के कमांडैंट एच.एस. तोलिया के अतिरिक्त काऊंटर इंटैलीजैंस के सब-इंस्पैक्टर विशाल राज, ए.एस.आई. जसबीर सिंह, ए.एस.आई. परमिन्द्र सिंह, ए.एस.आई. भूपिन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे। 

 

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष पंजाब से लगती सीमा पर जवानों की सतर्कता के चलते 130 किलो 400 ग्राम हैरोइन, 335 ग्राम अफीम,  37 घुसपैठिए, 4 तस्कर, 18 पाकिस्तानी मोबाइल सिम, 13 विभिन्न तरह के हथियार, 26 मैगजीन, 378 गोलियां, 6 पकिस्तानी मोबाइल, 6 हथगोले तथा 2350 रुपए की पाकिस्तानी करंसी बरामद की गई।

Punjab Kesari