अवैध माइनिंग तथा बिना नंबर प्लेट ट्राली को काबू कर 15 हजार रुपए जुर्माना किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 12:46 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र): ढांगू पीर पुलिस ने अवैध माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ढांगू माजरा सड़क पर एक टिप्पर (नं. पी.बी. 06एम.-2382) का चालान करते हुए 10,000 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया और एक ट्रैक्टर-ट्राली बिना नंबर का भी मौके पर चालान किया जिसका 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला किया। इसी तरह टू-व्हीलर के भी चालान किए गए जिनका मौके पर 800 रुपए जुर्माना वसूला गया।

ढांगू माजरा सड़क पर अवैध माइनिंग की गतिविधियों को रोकने हेतु पुलिस ने अपना पहरा कड़ा करते हुए आज एक टिप्पर, ट्रैक्टर-ट्राली और टू-व्हीलर के भी चालान किए और मौके पर ही 15,800 रुपए जुर्माना वसूला गया। ढांगू पीर चौकी प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि चैकिंग दौरान उन्होंने पाया कि एक टिप्पर व ट्रैक्टर-ट्राली माजरा क्रशर से रेत-बजरी भरकर ले जा रही है जिसके पास एक्स फार्म न होने पर पुलिस ने नियमानुसार बनती कार्रवाई की। शर्मा ने बताया कि अवैध माइनिंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। 

Des raj