14 साल की उम्र में शादी और 15 साल में..., पंजाब में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:31 AM (IST)

जालंधर (शौरी): एक तरफ तो सख्त कानून है कि छोटी आयु की आयु में बाल विवाह करना जुर्म है और ऐसा करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई परिजनों पर भी हो सकती है। शादी करने वाली युवती और लड़के की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए, लेकिन इसके विपरीत दूसरे राज्यों में इस कानून की धज्जियां उठाई जा रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है जब सिविल अस्पताल में 15 साल की नाबालिगा की डिलवरी हुई और उसने बेटी तो जन्म दिया। यह देखकर महिला डाक्टर व स्टाफ भी हैरान हुआ और तुरंत इस मामले की जानकारी थाना नंबर 1 की पुलिस को दी।

थाना नंबर 1 में तैनात ए.एस.आई. कुलविंदर सिंह भी अस्पताल पहुंचे और घर वालों के ब्यान दर्ज किए। हालांकि केस यू.पी. का होने के कारण पुलिस इस में कुछ न कर सकी, क्योंकि बाल विवाह यू.पी. में हुआ था। जानकारी के मुताबिक करीब 1 साल पहले युवती की जब आयु 14 साल की थी तो उसका यू.पी. में विवाह करीब 16 साल के युवक के साथ हुआ। दोनों प्रवासी जोड़ा शादी के बाद जालंधर आया और न्यू सब्जी मंडी मकसूंदा के पास झुगी-झुपडियों में परिवार समेत रहने लगा।

इसी बीच नाबालिग गर्भवती हुई और प्रसव पीडा अधिक होने के चलते सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा अस्पताल में दाखिल हुई। जहां महिला ने 21 दिसम्बर को बेटी को जन्म दिया। हालांकि नाबालिगा तथा युवक के परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं करवाने के बाबत पुलिस को कहा है। अब सोचने वाली बात है कि यू.पी. में अभी भी बाल विवाह हो रहे हैं। शादी के पश्चात दम्पति वहां से पंजाब की तरफ आकर जहां सरकारी अस्पतालों में डिलवरी करवा रहे हैं। इस बाबत प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है कि ऐसी घटनाओं से कानून की धज्जियां भी उड़ रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News