कुश्ती मेले में 150 पहलवानों ने लगाए दांव-पेंच

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 07:02 PM (IST)

कपूरथला (मल्ली): एन.आर.आई. ग्राम पंचायत व समूह नगर निवासियों की ओर से संयुक्त तौर पर पीर बाबा बाहड़ शाह व पीर बाबा गुलजार शाह की याद में वार्षिक कुश्ती मेले का आयोजन किया गया। इंद्रजीत सिंह मन्नण, शीतल सिंह मोनी, मंगल सिंह, मंगल सिंह व राणा मनीला आदि की देखरेख में कुश्ती मुकाबले आयोजित हुए। 

इसमें 150 से अधिक पहलवानों की 75 कुश्तियों के रोमांचक मुकाबले हुए। इनमें अस्लम काला संघिया ने विनय बिशनपुर को, जीता व सुखम और बिंदी गांधरा व मन्ना मलसियां के बीच कुश्ती के मुकाबले बराबर रहे। गोनी दौलतपुर ने सतनाम पंमणा, लड्डू पाजियां ने सन्नी कपूर गांव, जस्सा मनियाला ने तीर्थ, मेशी हनामपुर ने नत्थे कुराली को हराकर जीत हासिल की। इसके अलावा पटके की कुश्ती के मुकाबले दोआबा के प्रसिद्ध पहलवान बिंदे बिशनपुर व अमरीक बालोकी के बीच हुए व लंबे समय चले इस मुकाबलों के दौरान अंत में बिंदे बिशनपुर ने अमरीक बालोकी को हरा दिया। 

संतोख सिंह मन्नण, गुरदयाल सिंह सहोता, गुरजीत सिंह, महिंदर सिंह, मंगल सिंह, नाजर लाल, अमरजीत सिंह बाबा, मलकीत सिंह, मन्नण आदि ने विजेता व उप विजेता रहे पहलवानों को याद चिह्न, गुरज व नकद राशि भेंट करके सम्मानित किया। मेले में शामिल पहलवानों व खेल प्रेमी दर्शकों का इंद्रजीत मन्नण ने धन्यवाद किया। 
 

Punjab Kesari