पंजाब की जेलों से 2017 में 1500 मोबाइल फोन जब्त: मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 09:31 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया है कि 2017 में राज्य की जेलों से 1500 मोबाइल फोन जब्त किए गए। पंजाब में सभी जेलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद रंधावा ने जेल अधीक्षक को छोड़कर जेल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाने के आदेश दिए। 


रंधावा ने कहा,‘‘ 2017 के दौरान जेल के अंदर से कुल 1500 मोबाइल फोन बरामद किए गए जो चिंतनीय है।’’ उन्होंने कहा कि इस चलन को रोकने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव सभी जिला पुलिस प्रमुखों को मोबाइल बरामदगी के मामलों की गहराई से जांच के आदेश देंगे। रंधावा ने कहा कि अगर कोई जेल अधिकारी दोषी पाया गया तो उसे सख्त सजा दी जाएगी। 

Vaneet