कोरोना के 164 मामलों के साथ मालवा में हालात बेकाबू

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 08:57 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना की शुरुआत में पंजाब के जिस मालवा क्षेत्र में इस वायरस के सबसे कम मामले सामने आ रहे थे वहां अब हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। बुधवार को पंजाब में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए जिनमें से 164 मामले मालवा से हैं।

मालवा में संगरूर में बुधवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो गई जबकि एक मरीज ने अमृतसर और एक मरीज ने कपूरथला में दम तोड़ा। मालवा में सबसे ज्यादा 83 मामले संगरूर में सामने आए जबकि 33 मामलों के साथ मुक्तसर दूसरे और 26 मामलों के साथ लुधियाना तीसरे नंबर पर रहा। इसके अलावा मालवा में ही बठिंडा में 6, मोहाली में 5, फिरोजपुर में 4 , रोपड़ में 3, फरीदकोट में 2 और फतेहगढ़ साहिब व मोगा में 1- 1 मामले सामने आए। उधर दोआबा में जालंधर में कोरोना का कहर जारी है और बुधवार को भी जालंधर में कोरोना के 46 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि कपूरथला में 9, नवांशहर में 1 और होशियारपुर में 2 मामले सामने आए। माझा के अमृतसर में सबसे ज्यादा 13 मामलों की पुष्टि हुई जबकि गुरदासपुर में सिर्फ 1 मामला सामने आया।

एक महीने में 1.94 लाख टैस्ट, 73 मौतें
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच पंजाब में टैस्ट करवाने की रफ्तार भी तेज हुई है।  24 मई तक  पंजाब में 66142 टैस्ट हुए थे जो 24 जून को बढ़ कर 260857 हो गई।  इस लिहाज से पंजाब में पिछले एक महीने में 1.94 लाख टैस्ट हुए हैं। 24 मई को पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40 थी जो  अब बढ़ कर 113 हो गई है।  इस लिहाज से पिछले एक महीने में 73 लोगों की जान कोरोना के कारण गई है।  इस दौरान पंजाब में कोरोना से रिकवर होने वाले रोगियों संख्या भी बढ़ी है। 24 मई को 1898 रोगी कोरोना से रिकवर हुए थे जो अब बढ़ कर 3099 हो चुके हैं।

Vatika