मोगा में कोरोना के 17 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 10:28 AM (IST)

मोगा: मोगा में बुधवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या  55 हो गई है। बताया जा रहा है कि इन मरीजों में से 37 मरीज़ मोगा के आइसोलेशन केंद्र में उपचाराधीन हैं जबकि 1 व्यक्ति का लुधियाना में इलाज चल रहा है है। 

उल्लेखनीय है कि फरीदकोट के गुरु गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज और अस्पताल में कोरोना टैस्ट के लिए स्थापित की लैब में टैस्टों के बोझ को देखते सरकार की तरफ से लाल पैथ लैब से भी कोरोना के टैस्ट करने का समझौता किया गया है,इस कारण उनकी तरफ से भेजे गए नतीजों में आज 109 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 17 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। 

Vatika