पंजाब में 17 से 19 मई तक ड्राई डे

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 04:25 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत):लोकसभा चुनावों को लेकर एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के चीफ कमिश्नर विवेक प्रताप सिंह के निर्देशों के मुताबिक पंजाब भर में चुनावों के दिनों में 17 मई शाम 6:00 बजे से लेकर 19 मई शाम 6:00 बजे तक के दिन ड्राई -डे घोषित किए गए हैं । इसके साथ ही  चुनावों की गिनती के समय 23 मई को भी पूरा दिन  ड्राई डे घोषित किया गया है । इन दिनों में शराब के ठेकों व अन्य स्थानों पर ना तो शराब की बिक्री होगी और ना ही शराब की दुकानें खुलेगी l वहीं दूसरी ओर शराब के पिलाने पर भी अन्य स्थानों पर रोक लगाई गई है ।

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के चीफ कमिश्नर विवेक प्रताप सिंह द्वारा जारी निर्देशों में विभाग के सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वह इन आदेशों पर अमल करें । जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त आदेश चुनाव कमीशन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पारित किए गए हैं । इसके संबंध में पंजाब भर के सभी संबंधित अधिकारियों व विभागों को सूचित कर दिया गया है। चुनाव कमीशन द्वारा जारी पत्र नंबर 2019/आर 3897 में इसका पूरा विवरण दिया गया है। इसमें चुनाव कमीशन द्वारा इन्हें दायित्वों का पंजाब के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का भी वर्णन है ।

swetha