17 साल के लड़के ने बंद कमरे में... परिवार ने Mobile Phone चेक किया पैरों तले खिसकी जमीन
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 07:57 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): शहर में एक नाबालिग लड़के द्वारा खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। थाना जोधेवाल के अधीन आते काकोवाल रोड के रहने वाले एक 17 साल के नाबालिग लड़के द्वारा अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता रोहित शर्मा वासी बी.एस कॉलोनी काकोवाल रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका 17 साल के लड़के अर्पण शर्मा ने अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली गई। इसके बाद जब मृतक अर्पण शर्मा के मोबाइल फोन को चेक किया गया तो पूरा परिवार हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन में एक लड़की के मैसेज थे जिसके द्वारा नाबालिग लड़के को मरने के लिए मजबूर किया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने रोहित शर्मा की शिकायत पर एक नाबालिग लड़की के खिलाफ खुदकुशी करने का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here