पंजाब में शुक्रवार को 87 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 1731, देखे हर शहर ही रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 07:29 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में आज कोरोना वायरस के 87 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा 1731 तक पहुंच गया है जिनमें से 152 कोरोना को मात दे कर अपने घर लौट गए है। पंजाब में अभी तक 29 लोगों की इस वायरस की चपेट में आने के कारण मौत हो चुकी है। राज्य में आज सबसे अधिक मामले 24 गुरदासपुर से सामने आए है। 

गुरदासपुर में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने 
गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले में कोरोना वायरस के शिकार लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरदासपुर में अभी तक 8 नए मामले सामने आए हैं। वही इस से जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। इसके अलावा 252 परीक्षण रिपोर्ट आना बाकी है। गुरदासपुर में गुरुवार को 16 मामले सामने आए थे। अब तक आने वाले अधिकांश मरीज श्री हजूर साहिब से लौटे है।

बरनाला में नहीं पॉजिटिव मामला आया सामने 
शुक्रवार को बरनाला में  कोरोना के 2 केस पॉजीटिव पाए गए है, जिसके बाद जिले में पॉजीटिव मामलों की संख्या 21 तक पहुंच गई है। सिविल सर्जन गुरिन्दरबीर सिंह ने बताया कि बरनाला जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए 891 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 700 की रिपोर्ट सेहत विभाग के पास पहुंची। 700 मामलों में से अब तक 21 केस पॉजीटिव पाए गए हैं और 679 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव अई जबकि 191 मामलों की रिपोर्ट आनी आनी अभी बाकी है। 21 मामलों में से कोरोना कारण एक महिला मरीज़ की मौत हो चुकी है और एक महिला ठीक होकर घर जा चुकी है।


जालंधर में आज 11 नए मामले, 7 मरीज़ हुए ठीक 
जालंधर में आज सरकारी आंकड़ों अनुसार 7 नए मरीज़ सामने आये है। हालांकि राहत भरी खबर एक जालंधर से आयी है की 7 कोरोना मरीज़ों की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। जालंधर में कोरोना मरीज़ों का आंकड़ा 158 तक पहुंच गया है इनमें से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।   

इन शहरों से भी आज आए मामले 
तरनतारन 11, बठिंडा 1, मानसा 1, फतेहगढ़ साहिब 4, कपूरथला 5  नए मामलों की पुष्टि हुई

Edited By

Tania pathak