किसान आंदोलन का बैनर लगा कर रहा था ये काम, धरा गया

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 06:11 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना पुलिस ने सग्गू चौक नज़दीक एक ऐसे ट्रक में से 18 किलो डोडे बरामद किए, जिस पर किसान एकता जिंदाबाद का बैनर लगा हुआ था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हासिल की है। हैरान करने वाली बात यह है कि यह नशा किसानी बैनर की आड़ में ट्रक के द्वारा आगे स्पलाई किया जाना था। 

इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर -8 के अधीन चौंकी घुमार मंडी के एस.एच.ओ. रजिन्दर पाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रोज गार्डन गेट नंबर -1 के पास से एक डोडे लेकर आगे स्पलाई करने जा रहा है। इसके बाद उन्होंने सग्गू चौक के पास नाकाबंदी करके आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया, जिसकी पहचान दीपक भाटिया के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि उक्त आरोपी 1 साल से नशे की स्पलाई का काम करता आ रहा था।  पकड़े गए आरोपी से करीब 18 किलो  डोडे बरामद किए गए। बड़ी बात यह है कि पकड़े गए ट्रक पर किसान एकता ज़िंदाबाद का बैनर लगा हुआ है, जिससे ज़ाहिर है कि कैसे नशा तस्कर किसानी आंदोलन की दीवार में नशे की स्पलाई करने की फिराक में हैं। 
 

Vatika