पंजाब में 18 निजी नशा मुक्ति केंद्रों के लाइसेंस निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 10:08 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में 18 निजी नशा मुक्ति केंद्रों के लाइसेंस मानक के अनुरूप दवाएं इस्तेमाल नहीं करने पर निलंबित कर दिए गए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

राज्य में मादक द्रव्य की निगरानी से जुड़ी इकाई के प्रवक्ता ने कहा कि अमृतसर, लुधियाना, मोगा, फजिल्का, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मुक्तसर साहिब, तरन तारन और पठानकोट समेत केंद्रों से जुटाए गए नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए। उन्होंने कहा कि यह केंद्रों की जिम्मेदारी है कि वहां रहने वाले लोगों तक गुणवत्ता युक्त दवा की पहुंच सुनिश्चित करें। 

प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्रों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए यह भी पूछा गया है कि उनके द्वारा वितरित दवा मानक के अनुरूप क्यों नहीं थी। इन केंद्रों से 15 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा गया है और ऐसा नहीं करने पर उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News