शहर में फूड सेफ्टी टीम की कार्रवाई, 18 क्विंटल 50 किलो नकली मिठाइयां की सील
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:17 PM (IST)
फरीदकोट (चावला) : डॉ. प्रज्ञा जैन, आईपीएस, एसएसपी फरीदकोट के निर्देशों के तहत, त्यौहारी सीजन के दौरान फरीदकोट पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस की टीमें जहाँ शरारती तत्वों पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीमें भी मिलावटखोरों और घटिया मिठाइयां व दूध उत्पाद बेचने वालों पर नकेल कस रही हैं। ये टीमें हर इलाके पर कड़ी नजर रख रही हैं और जगह-जगह खाने-पीने की चीजों के सैंपल लेकर जांच कर रही हैं।

इसी के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदकोट के डीएसपी (सब-डिवीज़न) तरलोचन सिंह के नेतृत्व में थाना सिटी फरीदकोट और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया और गुरु तेग बहादुर नगर, फरीदकोट में एक मिठाई बनाने वाली जगह पर छापा मारा। इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट के एसपी (स्थानीय) मनविंदर बीर सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों द्वारा सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिस दौरान पता चला कि यहां भारी मात्रा में मिठाइयां बनाई जा रही हैं। जिनके सैंपल ले लिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हरविंदर सिंह ने बताया कि इस जगह का मालिक नरिंदर कुमार नाम का व्यक्ति है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस जगह की जांच की गई। इस दौरान यहां मौजूद बर्फी, मिल्ककेक समेत अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए जाएंगे और सैंपल लेने के बाद उन्हें जांच के लिए फूड सेफ्टी लैब भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उचित साफ-सफाई न होने के कारण फूड सेफ्टी एक्ट की धारा 56 के तहत चालान भी काटा गया है।
इस संबंध में फरीदकोट की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ मिलकर ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रख रहा है जो जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की जांच लगातार जारी रहेगी ताकि बाजार में कहीं भी मिलावटी सामान न बिक सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

