एक को पसंद खीर तो दूसरा खाता है खिचड़ी, देखिए कैसे जिंदगी जी रहे ये जुड़वा भाई (तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 06:33 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): एक ही जैसी शक्लों के लोग तो आपने आम देखे होंगे लेकिन एक ही शरीर के साथ जुड़े 2 सिर आपने कभी नहीं देखे होंगे। जन्म के बाद पिंगलवाड़े में पले-बढ़े एक ही शरीर से जुड़े सोहना और मोहना दुनिया के इकलौते जुड़वा भाई हैं, जो आज सभी बच्चों के लिए एक मिसाल बन रहे हैं। सोहना और मोहना दो जानें ज़रूर हैं परन्तु उनका शरीर और पेट सिर्फ़ एक है। सोहना-मोहना में से कोई बड़ा और छोटा नहीं है।


पिंगलवाड़े में रह रहे जुड़वा भाई सोहना-मोहना की तरफ से बीते दिनों अपना 18वां जन्मदिन मनाया गया और वह बहुत खुश हैं। 14 जून 2003 में पैदा हुए सोहना-मोहना को देखने वाला हर शख्स उनकी लम्बी उम्र की अरदास कर रहा था परन्तु दूसरी तरफ़ मैडीकल विज्ञान यह मानने को तैयार नहीं थी कि वह दोनों भाई लंबी ज़िंदगी जी सकते हैं। तीन दिन पहले यानि 14 जून को जुड़वा भाई सोहना-मोहना ने अपना 18वां जन्मदिन मनाया, जिसके बाद उन्होंने ज़िला प्रशासन से अपना वोट डालने का अधिकार मांगा है। 


सोहना-मोहना ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का तीन साल का डिप्लोमा कर लिया है। 10वीं, 12वीं और इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा की परीक्षा में उनके नंबर अलग -अलग थे। आधार कार्ड भी अलग-अलग हैं। पिंगलवाड़ा सोसाइटी ने 14 जून को इनके 18 साल के हो जाने पर वोट बनाने के लिए अलग-अलग फॉर्म भरें है। दोनों की ज़िंदगी आसान नहीं रही, क्योंकि यह छाती से नीचे तक एक-दुसरे के साथ जुड़े हुए हैं। दोनों के सिर, छाती, फेफड़े और रीढ़ अलग-अलग हैं परन्तु बाकी शरीर में गुरदे, जिगर और  बलैडर समेत शरीर के बाकी सभी अंग एक ही व्यक्ति की तरह हैं। 


बता दें कि सोहना-मोहना आज ख़ुशी-ख़ुशी अपनी ज़िंदगी व्यतीत कर रहे हैं। इन दोनों में एक को खीर पसंद है और दूसरे को खिचड़ी। यह दोनों अलग-अलग भोजन खाते हैं परन्तु दोनों का पेट एक ही है। एक को जहां चाय पसंद है तो वही दूसरे को कॉफ़ी पसंद है। यदि एक जल्दी सोना चाहता है तो दूसरे को देर रात तक टी.वी. देखना पसंद है परन्तु यह दोनों ही मजबूर हैं। दोनों भाइयों में इस बात को लेकर समझौता हो गया कि कोई भी ऐसी चीज़ न खाई जाए, जिससे पेट ख़राब हो। इसलिए दोनों ही एक-दूसरे का पूरा ध्यान रखते हैं।

पिंगलवाड़ा घर के प्रबंधक कर्नल दर्शन सिंह के साथ संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि अभी 3 दिन पहले दोनों बालिग़ हुए हैं। पिंगलवाड़ा ज़िला प्रसासन को अलग-अलग वोट डालने का अधिकार लेने के लिए फॉर्म देने जा रहा है। ज़िला प्रसासन का जो भी फ़ैसला हुआ, उस पर वह अमल करेंगे। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak