पंजाब के 19 जिलों में तूफान के साथ होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 07:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज 19 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, उनमें चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, मानसा, संगरूर, बठिंडा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट शामिल हैं।

PunjabKesari

16 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग द्वारा 14 और 15 जुलाई के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन 16 जुलाई को मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इस दिन विशेष रूप से गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अगले सप्ताह के मध्य यानी 17 और 18 जुलाई को किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है। इन दिनों में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News