एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के 19 कर्मचारी पदोन्नत होकर बने इंस्पैक्टर

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 05:16 PM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में 19 कर्मचारियों को तरक्की देते हुए पंजाब सरकार ने इंस्पैक्टर के रैंक दिए हैं। जिन लोगों को इंस्पैक्टर रैंक प्राप्त करने के बाद ये लोग फील्ड में काम कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: पंजाब भाजपा में आगामी दिनों में भारी फेरबदल के आसार

वहीं जिन लोगों को पदोन्नत दी गई हैं उनमें अमृतसर-2 से जंग बहादुर सिंह, अमृतसर वन से कुलदीप सिंह, तरनतारन से जसपाल सिंह को इंस्पैक्टर रैंक दिए गए हैं। इनके अलावा लुधियाना मंडल के नाजर सिंह, लुधियाना-1 के अरुष घई, होशियारपुर के हरजिंदर सिंह, पठानकोट के अनिल कुमार और राजेश कुमार, मोहाली के जसवीर और सुभाष चंद्र, जालंधर मंडल के शिव दयाल, पटियाला के गगनदीप कौशल, बठिंडा के तेजिंदर पाल और सुनील कुमार, संगरूर के भुपिंद्र कुमार, कपूरथला के अनिल कुमार, फिरोजपुर रेंज के इंद्रपाल सिंह तो वहीं रोपड़ रेंज के सुरजीत सिंह और मेनकी देवी को इंस्पैक्टर के पद दिए हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal