को-ऑप्रेटिव बैंक की सेफ तोड़कर चुराए 19 लाख

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:42 AM (IST)

टांडा-उड़मुड़ (पंडित): चोरों ने गांव नत्थूपुर में गत रात को-ऑप्रेटिव बैंक ब्रांच से 19 लाख 21 हजार रुपए चुरा लिए। आज सुबह सबसे पहले ड्यूटी पर आए सफाई कर्मचारी को इस चोरी बारे पता चला तो उसने इसकी सूचना बैंक कर्मचारियों को दी। चोर बैंक की ग्रिल तोड़ कर अंदर दाखिल हुए थे। उन्होंने ग्राइंडर कटर के साथ सेफ को काटा।

चोर डाटा मशीन,  गनमैन की राइफल के 18 कारतूस, बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का डी.वी.आर. भी साथ ले गए। मैनेजर राकेश कुमार व जी.एम. गुरबख्श कौर ने घटना की जानकारी मौके पर पहुंचे  पुलिस अधिकारियों को दी। टांडा पुलिस ने ब्रांच मैनेजर के बयानों पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Des raj