पंजाब के 19 विधायक दोबारा नहीं पहुंच पाएंगे विधानसभा

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 11:10 AM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद 19 विधायक दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे क्योंकि 15 मौजूदा विधायक चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। जो 102 मौजूदा विधायक दोबारा विधानसभा पहुंचने के लिए मैदान में हैं उनमें से चार सीटों पर 2-2 मौजूदा विधायक चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से किसी एक को ही जीत हासिल होगी।

यह भी पढ़ें : तड़के हुआ बड़ा हादसा, पटरी से उतरी यह रेलगाड़ी

इनमें मुख्य रूप से अमृतसर पूर्वी से कांग्रेस उम्मीदवार नवजोत सिद्धू व अकाली दल के बिक्रम मजीठिया का नाम शामिल है। इसके अलावा फतेहगढ चूड़ियां से कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के खिलाफ अकाली दल द्वारा बटाला के विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल को टिकट दी गई है। इसी तरह राणा सोढ़ी द्वारा गुरुहरसहाय छोड़कर फिरोजपुर आने की वजह से मौजूदा विधायक परमिंदर पिंकी के साथ मुकाबला है। इस लिस्ट में जगराओं सीट का नाम भी शामिल है जहां आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक सरबजीत कौर व आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए रायकोट के विधायक जगतार सिंह जग्गा चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान 15 मौजूदा विधायक नहीं लड़ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इनमें से कई विधायकों को उनकी पार्टी द्वारा टिकट नहीं दी गई जबकि कुछ विधायकों द्वारा खुद चुनाव लड़ने की बजाय अपने रिश्तेदारों को टिकट दिलवाई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal