पंजाब में चर्चा में चल रही केंद्रीय जेल में बरामद हुए 19 पैकेट, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 02:52 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पिछले काफी लंबे से ड्रग रैकेट, मोबाइल फोन, और नशीले पदार्थों की रिकवरी को लेकर चर्चा में चली आ रही फिरोजपुर की केंद्रीय जेल के अंदर शरारती तत्वों द्वारा टेप से लपेट कर 19 पैकेट और बाहर से फैंके गए हैं ,जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट जसवीर सिंह द्वारा पुलिस को दी गई लिखती सूचना में बताया गया है कि गत मध्य रात्रि को करीब 12:40 बजे उन्होंने जेल के ब्लॉक नंबर एक की बैंरक नंबर 4 में बने बॉथरूमों के पास बाहर से शरारती तत्वों द्वारा फैंके गए 19 पैकेट लावारिस हालत में बुरामद किए और जब उन्हें खोलकर देखा गया तो उनमें से 250 तंबाकू जर्दा की पुड़ियां, 7 सिगरेट की डब्बीयां, 28 बीड़ीयों के बंडल, 2 सिगार पाइपें और एक खारे सोढ़े वाली बोतल बरामद की जिसमें कोई नशीला तरल पदार्थ दिखाई देता है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच और कार्यवाही की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila