सरकारी विभागों में भरी जाएंगी 19 हजार रिक्तियां

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 08:53 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब मंत्रिमंडल ने सोमवार को विभिन्न सरकारी विभागों में 19 हजार रिक्तियों को भरने का निर्णय किया है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्राथमिकता के आधार पर इन रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें पांच हजार सीटों पर पुलिस विभाग 5300 पदों पर ऊर्जा विभाग में भर्ती की जाएंगी। बयान में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अन्य विभागों से कहा है कि वह रिक्तियों की सूची अविलंब सौंपे ताकि भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जा सके। 

सरकार के इस कदम से राज्य में अतिरिक्त रोजगार पैदा होगा। राज्य में पिछले दो वर्षों में रोजगार मेलों और अन्य पहलों के माध्यम से रोजगार के अवसरों का सृजन किया था। मंत्रिमंडल ने विभिन्न प्रासंगिक कानून में संशोधन के माध्यम से राज्य में योग्य प्रशासनिक सेवा कर्मियों के लिए भर्ती नियमों में ढील देने का भी निर्णय किया है। इस प्रकार उपयुक्त उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण रिक्त पदों को भरने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News