1984 दंगाः सज्जन कुमार व टाईटलर को भी फांसी की सजा दी जाए: लौंगोवाल

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 09:12 PM (IST)

नाभा (जैन): आज यहां गुरुद्वारा बाबा अजापाल सिंह साहिब में एक पार्क का शिलान्यास करने के बाद शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि वर्ष 1984 के दंगों में संलिप्त दो लोगों को अदालत ने 34 वर्र्षो के बाद सजा सुनाई तो सिख कौम में इंसाफ की किरण नजर आई है। हम मांग करते हैैं कि जगदीश टाईटलर व सज्जन कुमार को भी फांसी की सजा दी जाए ताकि पीड़ित परिवारों को राहत व सकून मिल सके। 



एक अन्य सवाल के जवाब में लौंगोवाल ने बताया कि मैं जनवरी 2019 में पुन: पाकिस्तान जाउंगा ताकि वहां की गुरुद्वारा समिति के प्रधान व सरकार से वार्ता करके श्री ननकाणा साहिब में गुरुपर्व मनाने हेतू समागम की रूपरेखा तैयार की जा सके। लौंगोवाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी जिंदगी के अंतिम 18 वर्ष श्री करतारपुर साहिब में व्यतीत किए थे, जिस कारण कोरिडोर के खुलने से सिख जगत प्रसन्न है।

Mohit