1984 दंगों के 34 साल बाद मुआवजे की उठी मांग, हरियाणा को नोटिस जारी

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 09:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दिल्ली सहित देश के अन्य इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं में जोगिंद्र सिंह नामक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में हरियाणा निवासी उसकी 82 वर्षीया विधवा व 3 बेटों ने मुआवजे की मांग की है जिसे लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

याचिका में कहा गया है कि इस हिंसा के बाद पीड़ितों के क्लेम को लेकर गठित कमीशन ने 15 लाख रुपए प्रति मौत के हिसाब से मुआवजा व संपत्ति के नुक्सान में 5 लाख रुपए मुआवजे के आदेश दिए थे। 

कमीशन के गठन की जानकारी न होने के चलते याची दावा नहीं ठोक सकी थी। ऐसे में बुजुर्ग ने अपने पति की मौत को लेकर 15 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 मई के लिए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है।

Vatika