2.5 किलो आई.ई.डी. सैट बरामद होने का मामला, मुख्यारोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 10:21 AM (IST)

तरनतारन (रमन): जिला पुलिस ने बीती 8 मई को 1.5 किलो आर.डी.एक्स. वाले 2.5 किलो आई.ई.डी. के तैयार सैट सहित गिरफ्तार किए 2 आरोपियों के मामले में मुख्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन का रिमांड लेकर जांच शुरू कर दी है। इससे अहम खुलासे होने की संभावना है। गौरतलब है कि बरामद किए आई.ई.डी. सैट (जो पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारत पहुंचा था) को जिले के नौशहरा पन्नूआं अड्डे में फिट करते हुए दहलाने के लिए योजना बनाई गई थी। पुलिस ने इसको नाकाम कर दिखाया।  

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा अमृतसर-बठिंडा नैशनल हाईवे-54 अधीन आते गांव नौशहरा पन्नूआं के पुराने रैस्ट हाऊस से 1.5 किलो आर.डी.एक्स, डैटोनेटर सैट, बैटरी, लोहे के छोटे चुंबकीय गोले सहित तैयार 2.5 किलो आई.ई.डी. सैट, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू पुत्र सुक्खा सिंह निवासी गुज्जरपुरा तहसील अजनाला व जगतार सिंह उर्फ जग्गा पुत्र सकत्र सिंह निवासी खानोवाल तहसील अजनाला को गिरफ्तार किया गया था।
 
मामले के मुख्य आरोपी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी अवान वसाऊ जिला अमृतसर (जिसके संपर्क पाकिस्तान में बैठे विरोधी तत्वों के साथ पाए गए हैं) की तलाश जारी थी। जिला पुलिस द्वारा फरार मुख्य आरोपी जोबनजीत सिंह की तलाश के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली के अलावा हिमाचल में टीमें भेज कर छापेमारी की जा रही थी।
 
एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने सफलता हासिल करते हुए जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन हाल निवासी माधोपुर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि जोबनजीत सिंह द्वारा (आई.ई.डी. का सैट पाकिस्तान में बैठे बिलाल संधू द्वारा भेजा गया था) नौशहरा पन्नूआं अड्डे को दहलाने की योजना थी। जोबनजीत सिंह ने गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को पैसों का लालच देकर आई.ई.डी. सैट फिट करने के लिए भेजा था।
 
एस.पी. (आई.) विशालजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जोबनजीत सिंह द्वारा व्हाट्सएप कॉल की मदद से पाकिस्तान में मौजूद बिलाल संधू नामक व्यक्ति के साथ संपर्क करते हुए आर.डी.एक्स. की खेप मंगवाई गई थी, जो नौशहरा पन्नूआं के सार्वजनिक स्थान को दहलाना चाहता था। आरोपी जोबन के संधू के साथ कब से संबंध हैं, की जांच की जा रही है। जोबन का मोबाइल फोरैंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा जोबन का अदालत से 6 दिन का रिमांड हासिल हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News