बहुचर्चित तनमे हत्याकांड : 2 फरार आरोपियों को राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 01:46 PM (IST)

होशियारपुर : फगवाड़ा रोड पर रिलायंस पैट्रोल पंप गांव पुंगा पर तेजधार हथियारों से हुए कत्ल के मामले में पुलिस ने केस में संलिप्त 2 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर व 1 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह ने बताया कि सुरेंद्र लांबा वरिष्ठ पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सरबजीत सिंह, पुलिस कप्तान जांच व इंस्पेक्टर करनैल सिंह मुख्याधिकारी थाना माडल टाऊन के तहत गठित टीम ने अगस्त माह में घटित बहुचर्चित हत्याकांड जिसमें 12-13 नौजवानों ने आपस में सलाह कर आधी रात को फगवाड़ा रोड रिलायंस पैट्रोल पंप गांव पुंगा में तेजधार हथियार से 07/08 अगस्त 2023 को तनमे पुत्र अवतार सिंह निवासी मोहल्ला रामगढ थाना सिटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक तनमे सिंह के पिता अवतार सिंह पुत्र देस राज निवासी मोहल्ला रामगढ़ के बयान पर पुलिस ने 302,148,149 के तहत पुलिस स्टेशन माडल टाऊन में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में 08 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए अलग-अलग जगहों पर छुपे हुए थे।

इस मामले के आरोपी अमृत सिंह उर्फ ​​घड़िल पुत्र गुरमीत सिंह निवासी मकान नंबर 279 गली नंबर 10 मोहल्ला कमालपुर थाना माडल टाऊन होशियारपुर और आरोपी अभिषेक भट्टी उर्फ ​​अभि पुत्र अशोक कुमार निवासी मकान नंबर 435/1 गली नंबर 02 मोहल्ला भगत नगर थाना माडल टाउन होशियारपुर जो तनमे की हत्या करने के बाद राजस्थान में छिपे हुए थे। उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हरपाल सिंह उर्फ ​​रिंकू पुत्र सुखमिंदर सिंह निवासी जमीतेवाला लालगढ़ जिला गंगानगर राजस्थान की बाड़मेर शहर (राजस्थान) में गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में मुकदमा संख्या 347 दिनांक 3 अक्तूबर 2023 302, 307, 341, 323 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना सदर बाड़मेर राजस्थान में दर्ज किया गया था। इसमें अभियुक्त अमृत सिंह उर्फ ​​घड़िल एवं अभियुक्त अभिषेक भट्टी उर्फ ​​अभि जिला जेल बाड़मेर (राजस्थान) में बंद थे।

उन्हें न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर बाड़मेर जेल से होशियारपुर में रिमांड पर लाया गया है। विवाद के दौरान इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। 30 नवंबर 2023 को एक अन्य आरोपी बलजीत सिंह उर्फ ​​गोरा पुत्र दविंदर सिंह निवासी गली नंबर 04 मोहल्ला सुभाष नगर थाना माडल टाऊन होशियारपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा किए गए अन्य गंभीर अपराधों के बारे में भी पूछा जा रहा है। मामले में बाकी 3 आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash