गैंगस्टरों और पाक तस्करों के साथ संबंध रखने वाले लाखों की ड्रग मनी व हैरोइन सहित काबू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 07:19 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए हैरोइन के पाकिस्तानी तस्करों और खतरनाक गैगस्टरों के साथ सबंधित 3 आरोपियों को काबू करते हुए 370 ग्राम हैरोइन, एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल और 17 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद करने में बड़ी सलफता हासिल की है। पुलिस द्वारा आरोपियों का रिमांड हासिल कर अगली कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

जानकारी देते हुए एस.पी (आई) जगजीत सिंह वालिया ने बताया कि एस.एस.पी के हुक्मों तहत देश विरोधी अनसरों के खिलाफ चलाई मुहिम के अंतर्गत सी.आई.ए स्टाफ की टीम ने दौराने गश्त पुल बघियाडी में बिना नंबरी दो मोटरसाइकिल सवारों को रोका गया। जिसके अंतर्गत दोनों व्यक्तियों की मांग अनुसार मौके पर डी.एस.पी (सिटी) सुच्चा सिंह बल्ल की मौजूदगी में दोनों की तलाशी ली गई। जिस दौरान बलविंदर सिंह उर्फ पहलवान पुत्र मिलखा सिंह निवासी अमीशाह से 210 ग्राम हैरोइन सहित 17 लाख 40 हजार रुपए भारतीय करंसी ड्रग मनी बरामद की गई। जबकि शमशेर सिंह उर्फ शेर पुत्र सुखवंत सिंह निवासी डलीरी थाना खालड़ा से 100 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। जिनके खिलाफ थाना झब्बाल में मामला दर्ज करते हुए अगली पूछताछ शुरू कर दी गई है।

एस.पी (आई) ने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी बलविंदर सिंह और शमशेर सिंह दोनों जिला तरनतारन, अमृतसर, बटाला और पंजाब के ओर कई इलाकों में बड़ी मात्रा में हैरोइन स्पलाई करने का धंधा करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2016 दौरान लंमें पट्टी वाले व्यक्ति का कत्ल करने के बाद दविंदर बंबीहा ग्रुप के सुपरीत सिंह उर्फ हैरी चट्ठा, गोपी गणसामपुरिया, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी कोड़ा, जिमी डोन उर्फ जंपी व ओर सभी खतरनाक गैंगस्टर आरोपी बलविंदर सिंह उर्फ पहलवान के घर पनाह लेकर रह चुके थे। जिस सबंधित थाना खालड़ा में मामला दर्ज है। एस.पी वालिया ने बताया कि बलविंदर सिंह उर्फ पहलवान के पाकिस्तानी तस्करों के साथ सबंध हैं जो उनसे हैरोइन मंगवाकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में हैरोइन सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से की जा रही पूछताछ दौरान ओर कई अहम खुलासे होने के आसार हैं।

ऐसे ही सी.आई.ए स्टाफ के सब इंसपेक्टर बलदेव सिंह की ओर से कसेल टी-पुआइंट भकना रोड पर हरमेस सिंह उर्फ मेशी पुत्र रवेल सिंह निवासी ताजे चक्क के पास से 60 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। जिस खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस मौके डी.एस.पी (आई) सुखनिंदरजीत सिंह, सब इंसपेक्टर परमजीत सिंह, सब इंसपेक्टर बलविंदर सिंह, सब इंसपेक्टर बलदेव सिंह, ए.एस.आई प्रवीन कुमार व अन्य पुलिस मुलाजिम मौजूद थे।

Vaneet