Gangster अर्श डल्ला गैंग के 2 मुख्य साथी गिरफ्तार, विदेश से वारदातों को दे रहे थे अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 08:39 AM (IST)

मोगाः पंजाब भर में फिरौतियां लेने और अन्य बड़ी वारदातों को अंजाम देने के कारण कुछ समय पहले आतंकी घोषित किए गए कनाडा रहते मूल रूप से मोगा जिले के गांव डल्ला निवासी अर्शदीप डल्ला के 2 मुख्य साथियों को मनीला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गया।
सूत्रों अनुसार मनप्रीत सिंह पीता फिरोजपुर और अमृतपाल अंमी मोगा द्वारा अर्श डल्ला के कहने पर ही अपने अलग-अलग गुर्गों से पंजाब में वारदातों को अंजाम देते था। इन दोनों के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग थानों में केस दर्ज है। बता दें कि अर्श डल्ला के मामलों संबंधित एन.आई.ए. भी जांच कर रही है।