पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 2 काबू
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:43 PM (IST)

बस्सी पठाना : बडाली आला सिंह की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को चोरी के मोटरसाइकिलों सहित काबू किया है। इस संबंधी डी.एस.पी. राज कुमार शर्मा व थाना प्रमुख मनप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने एक सूचना के आधार पर मंगत राम पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव भगतपुरा थाना बडाली आला सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ गग्गा निवासी गांव बडाली आला सिंह को मोरटसाइकिल पीबी 65एपी 2813 सहित काबू कर जब इनसे पूछताछ की तो इनके पास से चार अन्य मोटरसाईिकल भी बरामद किए। इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here