नकली टिकट लगा कर धान की फसल बेचने आए 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 10:44 AM (IST)

तरनतारन(राजू, बलविन्दर कौर): थाना हरीके पुलिस ने दूसरे राज्यों से धान की फसल लाकर नकली टिकटें लगा कर अलग-अलग मंडियों में बेचने के आरोप में 2 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा उनसे नकली टिकटें भी बरामद की गईं। 

इस संबंधी ए.एस.आई. हरदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति यू.पी., बिहार आदि अलग-अलग राज्यों से धान की फसल ट्रकों में भर कर नकली टिकटें लगा कर अलग-अलग मंडियों में बेचने का धंधा करते हैं और आज इस इलाके में आ रहे हैं। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए उन्होंने चौंक हरीके में नाकाबंदी दौरान 2 ट्रक सवार व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका। जिनकी पहचान मोहन सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गड़शंकर और देश राज पुत्र जुलफी राम निवासी मुखो माजरा के रूप में हुई। तलाश लेने पर उनके द्वारा धान की लगाई गई टिकटें नकली पाई गईं। ए.एस.आई. हरदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Sunita sarangal